
नमस्कार!!
भाई मैं UP के एक ठीक-ठाक से शहर से हूँ। यहीं पैदा हुआ, पला-बढ़ा और graduation तक पढ़ा। उच्च शिक्षा और नौकरी-मज़दूरी का लालच हमको भी खींच ले गया दिल्ली। वैसे हम दिल्ली में रहने वालों के लिए दिल्ली, नॉएडा, ग़ाज़ियाबाद, गुडगाँव और फरीदाबाद – सब करीब-करीब दिल्ली ही है (बिजली-पानी की व्यवस्था एक बड़ा फ़र्क़ है)। अब पिछले 8 सालों से इधर ही हूँ। दिल्ली के साथ-साथ मुम्बई और हैदराबाद भी रह आया हूँ कुछ समय जे लिए। खैर, वापस आते है मुद्दे पर जो है अपना UP।
जैसे कि 92.7 Big FM के RJ नीलेश मिस्रा कहते हैं कि कुछ तो बात है UP में, मैं पिछले कुछ दिनों से सोच रहा हूँ कि भैया ऐसा क्या है UP में? पिछले हफ्ते वापस अपने शहर आया तो FM पर सुना UP सरकार का एक नया राग सुनने को मिला – “युवा सोच, युवा जोश” जो कि एक बेसुरे का गाया हुआ भद्दा सा गाना है UP के युवा CM द्वारा किये करतूतों UP के कायाकल्प के बारे में। इसे सुनकर वो 2014 के लोकसभा चुनावों में पेला गया गाना याद आ गया और आईं कई साड़ी बातें मेरे दिमाग में। आओ पहले आपको वो गाना याद दिला दूँ।
आओ मिलकर देश बनाये, आओ मिलकर देश बढ़ाये।
नेताजी को दिल्ली लाये, दिल्ली का दरबार सजाएँ।
और जो बातें मेरे दिमाग में आयीं वो ये थीं कि अगर नेताजी सच में दिल्ली की कुर्सी पर बैठ गए होते तो हमारे इस गरीब से, पिछड़े से देश का क्या भयंकर नाश सुन्दर विकास होता। फिर हमारे देश की स्थिती क्या होती ये मैं कुछ news headlines के रूप में बता रहा हूँ।
- भारत करेगा Olympic 2190 की मेज़बानी। UP के सैफ़ई में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा stadium।
- देश पहले Uniform Civil Code के लिए तैयार। उलेमा कॉउंसिल ने बनाया पहला secular UCC
- Finance Minister “यादव सिंह” ने किया World Bank के दावों का खंडन, कहा भारत ने नहीं लिया 13,000 करोड़ का पशुपालन उत्थान लोन।
- भारत की पहली बुलेट ट्रेन, Yakuuuub Express बनकर तैयार। राजधानी दिल्ली को एटा, इटावा और मैनपुरी से जोड़ेगी। दूधियों के लिए होगी वरदान।
- देश के पहले मध्यावधि cencus के माध्यम से देश का बदला हुआ जातिगत परिदृश्य सामने आया। UP, बिहार और हरयाणा के भैंसपाल जाति को 30 प्रतिशत और अल्पसंख्यक समुदाय को 25 प्रतिशत आरक्षण।
- दिल्ली स्थित “जौहर विश्वविधयालय” जिसको हम पहले राष्ट्रपति भवन के नाम से जाना करते थे, को 420 करोड़ की अतिरिक्त धनराषि दी गयी। इसका उपयोग अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिया किया जायेगा।
- RBI गवर्नर, रघुराम यादव ने सैफ़ई में भारतीय मुद्रा की नयी प्रेस स्थापित करी। मुद्रा छपाई का 3 साल का ठेका प्रमोद यादव को मिला। ये नेताजी के प्रपोत्र के बहनोई है।
- भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान विराट यादव ने संभाली टीम की कमान। कहा 8 यादव खिलाड़ियों के टीम में होने से होता है घर जैसा एहसास, नहीं आती मैनपुरी की याद।
- आजमगढ़ की टीम, शेर-ए-आज़म निर्विरोध चुनी गयी IPL की विजेता। कल से यही टीम लेगी Pro Kabbadi League में हिस्सा।
विचलित हुए? तो शेयर/पोस्ट/RT करना मत भूलना!
Regards,
PS: ऊपर लिखी सभी बातें कोरी बकवास हैं। इनका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई सम्बन्ध नहीं है। मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकि मरने से डरता हूँ।
Leave a reply to पुरानी बस्ती Cancel reply